अंधेरी,जोगेश्वरी में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
अंधेरी,जोगेश्वरी में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
शीतल प्रसाद सरोज
मुंबई। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कई सामाजिक संस्थाओं व राजनैतिक दलों ने उपनगर के अंधेरी,जोगेश्वरी और में कार्यक्रम कर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।
सामाजिक संस्था ‘मानवता सामाजिक सेवा समिति’ ने
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अंधेरी ( पू.) के अंधेरी- कुर्ला रोड स्थित रमेश मोरे चौक पर पर ( पल्लवी होटल के पास ) झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किया, जहां पर समाजसेविका जसवंती चौहान ने तिरंगे झंडे को सलामी देकर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर मनसे के संदीप दलवी,विशाल हलदलकर,कार्यक्रम आयोजक व ‘मानवता सामाजिक सेवा समिति’ के अध्यक्ष मंगेश परब,पत्रकार जीतेंद्र यादव,मनोज प्रजापति सहित बड़ी संख्या क्षेत्रीय और बच्चे उपस्थित थे।
इसी क्रम में जोगेश्वरी ( प.) के बेहराम बाग नाके पर कांग्रेस कमेटी,उत्तर-पश्चिम जिला के उपाध्यक्ष जेपी यादव की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलसेव खोसा व क्षेत्रीय नगरसेविका राजुल पटेल ने से युक्त रूप से तिरंगे झंडे को सलामी देकर देश के अमर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम आयोजक जेपी यादव ने कार्यक्रम में शामिल प्रसिद्ध बिरहा गायक ओमप्रकाश यादव व क्षेत्रीय पहलवानों आदि को शाल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर नागेंद्र सिंह,सुनील दुबे,शिवसेना की सुनीता सरोज,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मुंबई कांग्रेस कमेटी,उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ की ओर से जोगेश्वरी ( पं. ) के ही अजीत ग्लास स्थित सिंह कंपाउंड, रामलीला मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गफूर खान ने तिरंगे झंडे को सलामी दी और आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एड. तीर्थराज सिंह, कार्यक्रम आयोजक व मुंबई कांग्रेस कमेटी,उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष एड. अवनीश सिंह,एमए कश्मीरी, समा दलावई, मोबिन पठान, जयकुमार सिंह, सुनील सिंह ‘मास्टर’ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अंधेरी ( पू. ) के वार्ड क्र.76 में भारतीय जनता पार्टी व वार्ड क्रं.79 पीएस फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया,दोनों जगह पीएस फाउंडेशन महिला स्वावलंबन समिति की अध्यक्ष स्वीकृति प्रदीप शर्मा ने तिरंगे-झंडे को सलामी देकर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भाजपा, अंधेरी मंडल के महामंत्री जगत गौतम, शीला गौतम, पं.रमेश गौतम,राजा मिश्रा, अजय चैरिटेबल के अध्यक्ष अजय तिवारी,प्रकाश लादे,नरेंद्र शुक्ला,सोनू उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।