पुरानी रंजिश में एक दबंग ने युवक को मारी गोली*
*पुरानी रंजिश में एक दबंग ने युवक को मारी गोली*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेन्द्र श्रीवास्तव खेतासराय जौनपुर
जौनपुर। शुक्रवार को सरपतहां थाना क्षेत्र के लोढ़िया स्थित भिखनापुर मोड़ के पास किसी पुराने मामले को लेकर कहासुनी के दौरान युवक को मनबढ़ युवक ने गोली मार दी। गोली जांघ के आर-पार हो गई। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भिखनापुर के 26 वर्षीय प्रज्ज्वल सिंह व चौबाहां निवासी हमउम्र छोटू तिवारी के बीच कोई पुराना विवाद था। दोनों दोपहर एक बजे लोढ़िया गांव में भिखनापुर मोड़ के पास आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों कहासुनी करते हुए एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। आरोप है कि छोटू तिवारी के हाथ में तमंचा था और उसके दो साथी बगल में खड़े थे। कहासुनी के दौरान छोटू व प्रज्ज्वल हाथापाई करने लगे। इसी बीच छीना-झपटी में छोटू के तमंचे से चली गोली प्रज्ज्वल सिंह की जांघ के पार हो गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। छोटू तिवारी व उसके साथी मौके से फरार हो गए। सूचना पर प्रज्ज्वल के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला ले गए। डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया।