सुभाष चौक की सड़के गड्ढों में हुई तब्दील
सुभाष चौक की सड़के गड्ढों में हुई तब्दील- – –
आइडियल इंडिया न्यूज़,
राजकमल मिश्रा
व्यापारी बंधुओं की संबंधित अधिकारियों से अपील- –
तेजीबाज़ार,(जौनपुर)
स्थानीय सुभाष चौक पर सड़कों का हाल बहुत ही बुरा हो गया है वैसे तो अगर देखा जाये चाहे तेजीबाज़ार से महराजगंज की सड़क हो या तेजीबाज़ार से बरईपार की सड़क या फिर आप तेजीबाज़ार से बक्शा रोड की सड़क ही देखेंगे कोई भी रोड़ गड्ढों से वंचित नही है, हर कदम पर सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे, इसकी खोज खबर ना तो इस क्षेत्र के प्रतिनिधि ही ले रहे है और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी ही, सड़कों पर बड़े-बड़े, लंबे-लंबे खतरनाक गड्ढे हो जाने के कारण आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है लोग बाईक, साइकिल या पैदल ही क्यों ना हो प्रतिदिन कुछ लोग गिरकर चोटिल होते ही रहते है, इस सड़कों पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, अभी रविवार की दोपहर इन्ही गड्ढों के कारण बाइक सवार गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया था स्थानीय लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल भेजवाया गया।
स्थानीय दुकानदार भी इस रोड़ की वजह से बहुत चिंतित है, सड़के खराब होने के कारण ग्राहक भी चौराहे पर रुकना नही चाहते है जिससे स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है, और इस समय बारिश के कारण सड़के और भी खस्ताहाल हो चुकी है
। स्थानीय दुकानदार दिलीप सिंह व रामकुमार मोदनवाल की माने तो गड्ढों की वजह से आये दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल होते रहते है और सड़को के खराब होने के कारण दुकाने भी प्रभावित हो रही है। इन्होंने कहा कि इससे संबंधित जो भी अधिकारीगण हो इस खबर के माध्यम से हम लोग अपील कर रहे है कि सड़कों को दुरुस्त करा दें ताकि राहगीरों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े।
स्थानीय दुकानदारों ने सड़कों को दुरुत्त करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों से अपील किया है। अपीलकर्ताओं में दिलीप सिंह, रामकुमार मोदनवाल, पुजारीराम, संदीप गुप्ता पत्रकार, गिरधारी लाल, सीताराम, राजाभैया, जयप्रकाश ऊमर वैश्य, सतीश चंद्र ऊमर वैश्य, पप्पू सिंह, गुप्ता सब्जी वाले, कृष्णचन्द्र ऊमर वैश्य, एहसान अली, नन्हे ऊमर सहित आदि दुकानदारों ने अपील किया है।