*छत का पटिया काटकर दुकान में हुई 20 हजार की भीषण चोरी*
*छत का पटिया काटकर दुकान में हुई 20 हजार की भीषण चोरी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
*जौनपुर।* नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बीती रात किराना की दुकान के छत का पटिया काटकर चोरों ने 20 हजार नगद पर हाथ साफ कर दिया। दुकान खोलने सुबह दुकानदार पहुंचा तो दृश्य देखकर हतप्रभ हो गया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद निवासी सुनील साहू की किराना की दुकान लखनपुर गांव में है। रोजाना की भांति वह रात्रि में दुकान बंद कर घर चले गये। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर उठाते ही छत से रोशनी आते देख उनके होश उड़ गये। गल्ला चेक किये तो 20 हजार नगदी गायब थे। इसके बाद उन्होंने हल्का पुलिस को लिखित तहरीर देकर चोरी की सूचना दे दिया।