*अपनी ही जेल में बंद हैं मायावती, दिल्ली में बैठा है जेलर, अखिलेश यादव का बसपा प्रमुख पर बड़ा हमला,*
*अपनी ही जेल में बंद हैं मायावती, दिल्ली में बैठा है जेलर,
अखिलेश यादव का बसपा प्रमुख पर बड़ा हमला,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
”
भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की एकता के प्रयास में लगे अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर बड़ा हमला बोला है। यहां तक कह दिया कि मायावती वही करती हैं जो भाजपा उसे करने के लिए कहती है। कहा कि मायावती भाजपा को फायदा पहुंचाने वाली ऐसी नेता हो गई हैं जो अपनी ही बनाई जेल में कैद हैं और उनका जेलर दिल्ली में बैठा है। अखिलेश ने गुरुवार को संवाददाताओं के सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा वही करती है जो भाजपा उसे करने के लिए कहती है। उन्होंने कहा कि मायावती के निशाने पर भाजपा नहीं बल्कि सपा होती है। चुनाव में भी बसपा ऐसे उम्मीदवार को उतारती है, जिसकी वजह से सपा हारे। उन्होंने कहा कि भाजपा से नहीं लड़ रही हैं, वो तो अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं, उनका जेलर मुझे लगता है कि दिल्ली में बैठा हुआ है।
“