मुस्कान प्रजापति ने नीट परीक्षा पास कर अपने परिवार का बढ़ाया सम्मान
मुस्कान प्रजापति ने नीट परीक्षा पास कर अपने परिवार का बढ़ाया सम्मान
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर शहर के कुशवाहा नगर के मेटल ब्यवसायी रमेश प्रजापति की पुत्री मुस्कान प्रजापति ने नीट परीक्षा में 657 अंक प्राप्त कर चिकित्सक बनने का अपना सपना पूरा किया , उनके चयन से उनके घर मे प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी , उनके सुभचिंतको ने उन्हें मिठाई खिला कर बधाई दिया
, मुस्कान की प्रारंभिक पढाई लायन्स स्कूल से हुई लोगो के इलाज की भावना लेकर उन्होंने मेडिकल परीक्षा की तैयारी की और सफलता प्राप्त किया । मुस्कान की इस सफलता पर उनके सुभचिंतक अनिल गुप्ता, संजय सिंह, विनोद उमर,अखिलेश मिश्र ने बधाई दिया है ।