कलेक्ट्री कचहरी के बार अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नजर हसन एडवोकेट का हुआ निधन*
*कलेक्ट्री कचहरी के बार अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नजर हसन एडवोकेट का हुआ निधन*
*14 सितंबर को दोपहर 1 बजे किए गए सुपुर्द ए खाक*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
*जौनपुर।कलेक्ट्री कचहरी के बार एसोसिएशन के अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नजर हसन एडवोकेट उम्र लगभग 70 वर्ष का निधन उनके आवास पर दिनाक 13 सितंबर को रात्रि लगभग 11.30 बजे निधन हो गया नजर हसन एडवोकेट काफी दिनों से बीमार चल रहे थे*
*नजर हसन एडवोकेट को उनके आवास के पास स्थित इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन ख्वाजा दोस्त पोस्तीखाना में दोपहर 1 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा*
*खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी*