विंध्याचल मंदिर में दर्शनार्थी और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हाथापाई
विंध्याचल मंदिर में दर्शनार्थी और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हाथापाई
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के विंध्याचल मंदिर के अंदर 13 सितम्बर की रात को एक दर्शनार्थी मां विंध्यवासिनी मंदिर में झांकी दर्शन करने के लिए पहुंचा और अपने मोबाइल से अपने वृद्ध माता,पिता को लाइव वीडियो कॉल कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करा रहा था जिसको लेकर पुलिसकर्मियों और दर्शनार्थी के बीच कहा सुनी के साथ नोंक झोंक के साथ हाथापाई हो गयी , स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरोही निवासी यह फौजी गर्भगृह के बाहर झांकी से अपने सेलफोन द्वारा अपने वृद्ध माता-पिता को मां विंध्यवासिनी की लाइव दर्शन करवा रहा था। जिसे लेकर पुलिसकर्मियों ने आपत्ति व्यक्त की और विवाद शुरू हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने लगा।जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। देवी धाम में अक्सर ऐसा क्यों होता है। इस पर सवाल दर्शनार्थी और तीर्थ पुरोहित उठा रहे हैं।बताते चले कि इससे पूर्व भी दर्शनार्थियों को नीचे गिरा कर पीटते हुए धाम चौकी में ले जाया गया है। आए दिन पुलिस के जवान कभी तीर्थपुरोहित के साथ तो कभी मां के भक्तों के साथ मार पीट करते रहते है जिसके कारण श्रद्धालुओं में आक्रोश बना हुआ है।
नए रंगरूट व महिला पुलिस कर्मियों के जिम्मे मंदिर की सुरक्षा :-
नई उम्र के पुलिस जवान दर्शनार्थियों को सुविधा कम , धक्का देकर आगे बढ़ाने को अपनी ड्यूटी समझते है वही महिला पुलिसकर्मी लगातार मोबाइल पर ब्यस्त रहती है ,ज्यादा शोर या किसी वीआइपी के आने पर सब सक्रियता दिखाने लगते है ।
पांच पुलिस कर्मी हुए निलंबित :-
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने उक्त घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए घटना में मौजूद पांच पुलिसकर्मियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निलंबित किया और पुलिसकर्मियों को मंदिर परिसर में ड्यूटी करते समय आत्म संयम और धैर्यता का परिचय देते हुए दर्शनार्थियों से आग्रह कर उनके मोबाइल को बंद कराने और मंदिर में लागू नियम को पालन कराने के लिए निर्देशित किया है।