20 सितंबर को काशी प्रांत में होने वाले प्रांत स्तरीय नगर निकाय चुनाव के संबंध पार्टी कार्यालय पर हुई चर्चा*
*20 सितंबर को काशी प्रांत में होने वाले प्रांत स्तरीय नगर निकाय चुनाव के संबंध पार्टी कार्यालय पर हुई चर्चा
कृष्ण कुमार बिन्द
जौनपुर –
आज दिनांक 17 सितंबर दिन शनिवार को आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला कार्यालय पर आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में काशी प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जौनपुर के प्रभारी कैलाश पटेल उपस्थित हुए।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया की इस बैठक में जनपद वाराणसी में आगमी दिनांक 20 सितम्बर को उत्तर प्रदेश में प्रांत स्तरीय नगर निकाय चुनाव सम्मेलन काशी प्रांत के बनारस जिले में दिनांक 20 सितंबर, 2022 को होने वाला है जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह उपस्थित होंगे। इसी विषय पर चर्चा एवं जाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए यह बैठक रखी गई।
इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी कैलाश पटेल, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, सह प्रभारी गुलाब सिंह राठौड़, महिला जिलाउपाध्यक्ष – वंदना मिश्रा, पूजा सिंह, जिला उपाध्यक्ष – अमरनाथ यादव, मुरली मनोहर, जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर मौर्य, जफराबाद से जिला मिडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, वी.उपाध्यक्ष – शैलेश गौतम, सिकंदर कनौजिया, जिला सचिव विद्याधर मिश्रा, पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरी, बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, वी. अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, शिव शंकर यादव, उपाध्यक्ष राम लखन गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक इसरार अहमद इत्यादि लोग उपस्थित हुए।