सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन कर किया विन्ध्य कॉरिडोर निरीक्षण
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन कर किया विन्ध्य कॉरिडोर निरीक्षण ।
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर शहर के विंध्याचल में आज 24 सितम्बर को यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की आँखों से विन्ध्यकोरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने कॉरिडोर का निरीक्षण कराने के बाद मानचित्र व विन्ध्य कॉरिडोर के कृतिम मॉडल के द्वारा पर मुख्यमंत्री को कॉरिडोर पर जानकारी दी, दोपहर दो बजकर बत्तीस मिनट पर माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन को पहुँचे योगी आदित्यनाथ ने ब्राम्हणों के मंत्रोच्चार से बिधिवत से माँ का चरण बन्दन करने के पश्चात योगी ने मन्दिर की परिक्रमा की । इसके बाद उन्होंने वहीं से पक्काघाट मार्ग , कोतवाली मार्ग , जयपुरिया गली का अवलोकन किया । न्यू व्हीआईपी मार्ग पर कुछ दूर पैदल चलकर कॉरिडोर पथ पर चल रहे प्रगतिकार्यो के बारे में मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉरोडोर प्रगतिकार्य में तेजी लाने का निर्देश भी जारी किया । मुख्यमंत्री के दर्शनपुजन कार्यक्रम में केंद्रीयमंत्री अनुप्रिया पटेल , नगरविधायक पं.रत्नाकर मिश्र , मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल , एमएलसी श्यामनारायण सिंह , नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र , एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ,जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार मिश्र मौजूद रहे । दर्शनपूजन का कार्य पशुपति नाथ भंडारी व धीरज मिश्र ने कराया ।
हर की पौड़ी की तर्ज पर विन्ध्य की पौड़ी निमार्ण के लिए नगर विधायक ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह ।
माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन को पधारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नगरविधायक रत्नाकर मिश्र ने एक लिखित पत्र सौंपा , जिसमे उन्होंने हर की पौड़ी की तर्ज पर विन्ध्याचल में विन्ध्य की पौड़ी का निर्माण कराने की बात कही । विधायक ने कहा कि इस पौड़ी के निर्माण से माँ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को गंगानदी में स्नान के दौरान हो रही दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी साथ साथ इस योजना से पर्यटक यहाँ आने के लिए आकर्षित भी होंगे ।