राजस्थान के राज्यपाल ने किया माँ विंध्यवासिनी का दर्शन
राजस्थान के राज्यपाल ने किया माँ विंध्यवासिनी का दर्शन
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर शहर के विंध्याचल मंदिर में नवरात्रि के समय पूरे देश से श्रद्धालु अपनी विनती लेकर आते है मातारानी भी सभी की खाली झोली भरती रहती है आज 27 सितम्बर को कलराज मिश्र(राज्यपाल, राजस्थान) के विध्यांचल आगमन पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मां का प्रसाद स्वरूप चुनरी भेंट कर स्वागत किया, इसके बाद पूरे बिधि बिधान से मां विंध्यवासनी देवी का दर्शन -पूजन करके कलराज मिश्र ने देश एवं प्रदेश के सुख -समृद्धि हेतु प्रार्थना किया , उनसे मिलने के लिए जगह जगह भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।