जौनपुर शहर का एक ऐसा मुहल्ला जो गंदगियों का केंद्र बन गया है नहीं होती सफाई , प्रदूषण भरे माहौल में जीने के लिए लोग मजबूर
जौनपुर शहर का एक ऐसा मुहल्ला जो गंदगियों का केंद्र बन गया है
नहीं होती सफाई , प्रदूषण भरे माहौल में जीने के लिए लोग मजबूर
जौनपुर, शहर का एक ऐसा ही महत्वपूर्ण मोहल्ला रूहट्टा है! यहां गांधी आश्रम के सामने चित्रांश कॉलोनी में एक खाली जगह पड़ी है जो कि गंदगी का केंद्र बन गया है !
सारा कूड़ा कचरा यहीं पर डाला जा रहा है और नगर पालिका द्वारा कभी भी सफाई कराने का ध्यान नहीं आता! आबादी के बीच में यह खाली जमीन गंदगी का केंद्र होने के कारण मोहल्ले वासी प्रदूषण युक्त वातावरण में जिंदा रहने के लिए मजबूर है!
शासन प्रशासन के लाख दावों के बावजूद यह मोहल्ला सदैव उपेक्षित रहता है! वार्ड के सदस्य भी इस पर इस तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं ! कालोनी वासियों के लिए दुर्भाग्य का विषय बना हुआ है!