आयुर्वेद क्षेत्राधिकारी जौनपुर के निर्देशन में अनवरत चल रहा है “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम
आयुर्वेद क्षेत्राधिकारी जौनपुर के निर्देशन में अनवरत चल रहा है “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा आर पी विश्वकर्मा जौनपुर
जौनपुर, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के सामूहिक प्रयास से आम जनता तक आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाने के लिए व्यापक रूप से सभी जनपदों तहसील ब्लॉक से लेकर गांव चौपाल तक, हर घर तक आयुर्वेद को पहुंचाने की मुहिम में जौनपुर जनपद के आयुर्वेद चिकित्सक अनवरत प्रयासरत पाए जा रहे है !
यह कार्यक्रम 26 सितंबर से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर तक चलाया जाएगा ! जिसक्रम में दिनांक 29 सितंबर को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मीरगंज चिकित्सा अधिकारी डॉ सुदर्शन बिंद द्वारा प्राइमरी विद्यालय करियाव मीरगंज व ब्लॉक डोभी में चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय ककरापार ब्लॉक डोभी एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी धरावा डॉ प्रदीप चंद्र द्वारा समीपस्थ प्राथमिक विद्यालय धरावा में बच्चों को आहार-विहार एवं दिनचर्या के बारे में तथा औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई! प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त चिकित्सकों द्वारा अपने अपने समस्त विद्यालयों में च्यवनप्राश का भी वितरण किया गया जिस को पाकर विद्यालय के विद्यार्थी सहित सभी स्टाफ प्रसन्नता की मुद्रा में नजर आएl