नई दिल्ली ,शकूरपुर सरकारी मैटरनिटी होम मे राष्ट्रीय पोषक सप्ताह मनाया गया
डा अश्वनी कुमार गुप्ता नई दिल्ली
नई दिल्ली शकूरपुर सरकारी मैटरनिटी होम मे राष्ट्रीय पोषक सप्ताह मनाया गया। मैटरनिटी होम की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मोनिका ने अपने स्वस्थकर्मियो को संबोधित करते हुए कहा की खाद्य और पोषक बोर्ड ने 1982 में पहली बार राष्ट्रीय पोषक सप्ताह शुरू किया था। तब से इस सप्ताह को विशिष्ट विषय दिया गया है।
इस कर्यक्रम के तहत बच्चे, गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषक संबंधी कार्यो मे सुधार करना इस अभियान का मुख्य उदेश्य है। पोषण तत्वों के साथ मुख्य वर्ग जिनकी शरीर को अवश्यता होती है। यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटिन, वसा, विटामिन, खनिज, फाइबर और पानी है। यह महत्वपूर्ण है की हर कोई अपने शरीर के निर्माण और अपने स्वस्थ को बनाये रखने मे मदद करने के लिए दैनिक आधार पर इन सात पोषक तत्वों का सेवन जरूर करे। इस अवसर डॉ मोनिका अपने स्वास्थ्यकर्मियों का होसला बढ़ाते हुए कहा स्वास्थ्य है सबसे महत्वपूर्ण, इसके बिना जीवन अपूर्ण, तो हम सब संकल्प ले की समाज मे पोषण के महत्व पर चर्चा कर एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण करे। इस कर्यक्रम मे उपस्थित डॉ प्रीति, राजेश, इंदुबाला, राजवाला, कमला, आशा वर्कर, आंगनवाड़ीकर्मी एवं मरीज उपस्थित थे।