महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता :-काज़िम हुसैन संकुल शिक्षक*

*गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया,महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता :-काज़िम हुसैन संकुल शिक्षक*
________________

शरद कपूर सीतापुर
खैराबाद।सीतापुर।


गांधी जयंती के अवसर पर पूरे जनपद में बड़ी धूम धाम के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया सभी सरकारी ग़ैर सरकारी अर्द्ध सरकारी एवं निजी संस्थानों में ध्वजारोहण करके दोनों महापुरुषों की याद मनाई गई,इसी क्रम में स्थानीय मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी मेमोरियल डिग्री कालेज में संस्थाध्यक्ष एवं प्रबंधक नजमुल हसन ने ध्वजारोहण किया तथा प्रधानाचार्य अब्दुल हफ़ीज़ तथा उप प्रधानाचार्य एहतिशाम आलम ने विस्तार से आज के कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से बताया जबकि सहायक अध्यापक बृजेश सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया इसके बाद बच्चों ने शपथ ली तथा नजमुल हसन की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर सबसे पहले तिलावत क़ुरआन पाक हुई फिर कार्यक्रम शुरू हुआ इस अवसर पर सिराज अहमद,कामरान खान,हाफ़िज़ मुशीर, हाफिज जावेद,आदि ने सम्बोधित किया।इसी तरह कम्पोजिट स्कूल नेवादा देवमन संकुल धरैंचा में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और प्रधानाध्यापक काज़िम हुसैन ने ध्वजारोहण किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है और उनके आदर्शो के अनुसार अपने को ढालना चाहिए

 

इसके बाद शपथ दिलाई तथा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया जबकि सहायक अध्यापिका शशि शुक्ला ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर आरफ़ा ख़ातून,हुदा अमरीन,अवधेश कुमार,गायत्री मिश्रा के अलावा रसोइया सुमन,बैजंती,सतीश कुमार,पिसावां के शिक्षा मित्र विकास मिश्रा भी उपस्थित थे ।उधर उच्च प्राथमिक विद्यालय शरफापुर में प्रधानाध्यापक डॉ मुस्तफ़ा अली ने ध्वजारोहण किया तथा आज के महत्वपूर्ण दिवस के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों को शपथ एवं प्रतिज्ञा दिलाई जबकि सहायक शिक्षिका राशदा बिलग्रामी ने बच्चों को आज के दिन की महत्वपूर्ण बातों को बताया,मुस्तफ़ा अली ने कहा कि यह ऐसा पर्व है जिसे सभी धर्म जाति वाले एक साथ मनाते हैं।इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में धरैंचा, पहाड़पुर,हुसैनपुर कैमहरा,परागपुर,कोलिया,रहीमाबाद के अलावा धरैंचा संकुल के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में धूम धाम से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *