श्रीरामलीला कमेटी बरियाघाट का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला हुआ संपन्न
श्रीरामलीला कमेटी बरियाघाट का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला हुआ संपन्न:-
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर जनपद के वरियाघाट विजयदशमी मेला का 5 अक्टूबर को भब्यता के साथ समापन हुआ । मेले में पंचमुखी महादेव का भव्य श्रृंगार एवं राम दरबार के साथ दो दर्जन झाँकियों बनायी गयी, जिसमें राम जन्मभूमि, हर-हर शम्मू एवं माता वैष्णो देवी का गुफा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। आँखों को चकाचौंध करती लाइटिंग के साथ रात्रि 01:00 बजे प्रभु श्रीराम एवं रावण का भयंकर युद्ध के पश्चात् कागज से निर्मित रावण को जलाया गया।
श्रीरामलीला कमेटी मंच की अध्यक्षता करते हुए ई० विवेक बरनवाल ने मुख्य अतिथि उ.प्र. सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, विशिष्ट अतिथि कमेटी के संरक्षक एवं भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। मंच पर अन्य अतिथियों के साथ पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। संस्थापक सदस्य एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग एवं पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए लाखों की संख्या में पधारे दर्शनार्थियों एवं कलाकारों को धन्यवाद दिया, इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी के कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष कौशल कुमार श्रीवास्तव, शशांक शेखर चतुर्वेदी, अशोक यादव, प्रदीप गुप्ता, विमलेश अग्रहरी, धीरज केशरवानी, मयंक गुप्ता, दीपा ऊमर, गायत्री देवी, विपिन कुमार, अमित गोयल, सुमित जायसवाल, संजय यादव, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय,संतोष उमर पत्रकार, राधेश्याम गुप्ता के अलावा काफी संख्या में पदाधिकारीगण व जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।