पुरानी रंजिश को लेकर मारा चाकू, घटनास्थल पर ही मृत्यु
पुरानी रंजिश को लेकर मारा चाकू, घटनास्थल पर ही मृत्यु
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद आलम मऊ
जनपद के भूपत नगर थाना दक्षिण टोला की घटना के अनुसार सूरज ढले शाम को सत्येंद्र कुमार गुप्ता उम्र 37 वर्ष जोकि अपने घर के पास एक दुकान पर बैठा हुआ था कि अचानक एक व्यक्ति आया और उससे हाय हेलो करके बातें करने लगा और बात ही बात में गाली गलौज पर उतर आया!
इसी दौरान उसने अपने दोस्तों को भी फोन करके बुला लिया !व्यक्ति ने अचानक एक चाकू लेकर सत्येंद्र गुप्ता के पेट में मार दिया और कई बार वार किया !चाकू का वार होते ही सत्येंद्र तड़पने लगा, चिल्लाने लगा! शोरगुल सुनकर अड़ोस पड़ोस और घर वाले भी दौड़े !आनन-फानन में घायल को चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया !परंतु वहां पहुंचने पर पता लगा कि उसके प्राण पखेरू उड़ गए हैं और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने वाले व्यक्ति को लोग आशुतोष यादव के नाम से बता रहे हैं !पुलिस भी हमलावर को खोज रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है! ना ही कोई गिरफ्तारी हो पाई है !फिलहाल मृतक सत्येंद्र कुमार के अंत्येष्टि की, पोस्टमार्टम की सारी कार्यवाही की जा रही है!