गरीबों के साथ हो रहाअन्याय आलाअधिकारी नहीं सुने फरियाद
गरीबों के साथ हो रहाअन्याय
आलाअधिकारी नहीं सुने फरियाद
आइडियल इंडिया न्यूज़
रमेश कुमार
रुदौली अयोध्या
मामला धर्म की नगरी अयोध्या जनपद के ग्राम सभा कुडौली मंजनावा का है पिछले कई महीनों से बीमार पड़ी बुजुर्ग महिला का कहना है कि मेरी तीन बेटियां हैं और मेरे जेठ के लड़के वीरेंद्र पुत्र बंसीलाल केशमती पत्नी हरिप्रसाद जबरन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिसकी शिकायत मेरी बेटियां रौनाही थाने में दिया
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और रातों-रात दीवार खड़ी कर दी गई जानकारी होने पर सोना कुमारी पुत्री स्वर्गीय छंगूलाल १२ /१/ २२को विपक्षी से दीवार गिराने की बात कही लेकिन विपक्षी ईट से मारने लगे सोना कुमारी के गोद में ढाई महीने का बच्चा था बच्चे को बचाने के चक्कर में सोना कुमारी के सिर में गंभीर चोट आ गई अपनी वाअपने बच्चे की जान बचाते हुए सोना कुमारी रौनाही थाने पहुंची जहां मेडिकल करवाने के बाद एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन हल्का प्रभारी वेद प्रकाश गुप्ता अभी तक चार्जसीट अपने जेब में लेकर घूम रहे हैं बात करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं