दाउदपुर मानिकपुर दरापुर घाटमपुर का संयुक्त भरत मिलाप संपन्न- जज सिंह अन्ना
*दाउदपुर मानिकपुर दरापुर घाटमपुर का संयुक्त भरत मिलाप संपन्न- जज सिंह अन्ना
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर
तीन दशकों से श्री का मेला के नाम से प्रसिद्ध विजयदशमी के सप्तमी अष्टमी के दिन लगने वाला आकर्षक मेला दाउदपुर मानिकपुर दरापुर घाटमपुर का संयुक्त विजय दशमी और भरत मिलाप संपन्न हुआ !यह मेला सप्तमी अष्टमी के दिन लगता है !
यह बारीगांव कोहणा मोड़ से जरौना मार्ग पर आना रोड बरमबाबा पर लगता है !इसमें भारी संख्या में ग्रामीण आते हैं! छात्राएं और महिलाएं खुब छोला फुल्की कुल्फी का लुत्फ उठाती है !खरीददारी भी इस मेले में जोरदार होती है !समाजसेवी जज सिंह अन्ना सहित सैकड़ों नेता भाग लेते हैं सुरक्षा के लिए फोर्स की भी ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन बरसठी पुलिस ने गाड़ियों का चालान किया यह एक दुर्भाग्य है प्रशासन से अपील करूंगा कि यदि चालान काट दिया हो तो तत्काल वापस कर ले मेला मैं झूलों की आकर्षक होती है बच्चे झूले का12:00 बजे रात तक लुफ्त उठाते हैं इस मेले की सबसे बड़ी बारीकी है कि इसमें बिक्री बहुत होती है क्योंकि यह मीरगंज क्षेत्र का अंतिम होता है और यह मेला 3 दशकों से संपन्न हो रहा है एक श्री उमर वैश्य के नाम से ग्राम दाउदपुर ने इस मेले की स्थापना की थी ।