*बारावफात के मेले के दौरान पुलीस कर्मियों ने युवक की की पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
*बारावफात के मेले के दौरान पुलीस कर्मियों ने युवक की की पिटाई
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अन्सारी
मछली शहर
*जौनपुर
-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष चौधरी हरिशंकर लाल मोदनवाल के पौत्र को पुलिस कर्मियों ने पीटा, युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल! ,वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प,!
बारावफात के मेले के दौरान शिवम् मोदनवाल नगर से कुछ घरेलू सामान लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान क़स्बा इंचार्ज अपने तीन सिपाहियों के साथ खड़े थे और उसकी बाइक रोक कर पूछे कहाँ से आ रहे ओर और कहाँ जा रहे हो। शिवम ने कहा कि घर का सामान लेने आया था अब लेकर वापस जा रहा हूँ। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने बाइक की चाभी निकाल ली। युवक ने बाइक की चाभी निकालने से रोका तो गाली देते हुवे तीनो लोग मिल कर गुंडों कि तरह बुरी तरह मारने पीटने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है!