सदर विधायक अब्बास अंसारी को मऊ कोर्ट से मिली जमानत
*मऊ ब्रेकिंग*
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अन्सारी मऊ
*सदर विधायक अब्बास अंसारी को मऊ कोर्ट से मिली जमानत*
मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी को एमपीएमएलए कोर्ट में जज श्वेता चौधरी ने दिया वेल,
आपको बताते चले कि 2022 विधान सभा चुनाव में बिना अनुमति के रैली व अधिक भीड़ इक्कठा करने के मामले में सदर कोतवाली में अब्बास अंसारी पर आचार संघिता के दो मामले दर्ज किए गए थे
।
इतना ही नहीं एक चुनावी जनसभा में हीट स्पीच देने का मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट की कई तारीखों पर लगातार अनुपस्थित चल रहे थे विधायक, आज दोपहर बाद गुपचुप तरीके से सदर विधायक ने अदालत में समर्पण किया जहां शाम को जमानत मिलने के बाद रवाना हुए सदर विधायक,