*थाना बरसठी-धनतेरस दिन मियां चक का मेला 15000 मेलार्थी आकर्षक लुक
*थाना बरसठी-धनतेरस दिन मियां चक का मेला 15000 मेलार्थी आकर्षक लुक*
थाना बरसठी के समीप मियाचक तिराहे पर कई वर्षों से लाइट शो और रोड शो विजयदशमी लगती है जिसमें सब गांव के लोग लगभग मेले में पहुंचते हैं युवा युवतीयां बच्चे- बच्चियां माताएं- बहने मेले में उमण पड़ती हैं कोतवाली मड़ियाहूं और थाना बरसठी थाना रामपुर को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है
यमेला बंधवा बाजार मार्ग से जमालापुर मार्ग पर मियां चक तिराहे पर लगता है थानाध्यक्ष बरसठी बाइट देने से कतराए । क्षेत्र के बड़े-बड़े नेता मेले में शिरकत करते हैं समाजसेवी जज सिंह अन्ना का मेले में धूम रहती है माइक से अन्ना आए खुशियां आयी अन्ना की खुशियां मेले में लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाई पड़ती हैं मेले में प्रतिष्ठित लोग आते हैं छोटी-छोटी बालाएं मेले में कुल्फी का लुफ्त उठातीं हैं और भारी मात्रा में सामान भी खरीदते हैं युवा लोग मेले में जलेबी का रसपान करते हैं और तरह-तरह के व्यंजन खाते हैं लोग एक दूसरे को राम और भरत के रूप में ही मिलते हैं मेले में झांकी भी निकलती है मेले की सजावट इतनी खूबसूरत होती है की हर युवा मेले में आने की कोशिश करता है तिराहे से 1 किलोमीटर तक तीनों तरफ मेले की दुकानें रहती है । झुंड के झुंड लोग सेल्फी लेते हैं।