*मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों का सुहेलदेव का ठहराव को लेकर 15 नवम्बर को रेल रोको आंदोलन को लेकर फिर प्रदर्शन
*मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों का सुहेलदेव 22433, 22434 का ठहराव को लेकर 15 नवम्बर को रेल रोको आंदोलन को लेकर फिर प्रदर्शन
आज मड़ियाहू रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने पत्रकारों के समक्ष जमकर अपनी बातें कहीं! रेल यात्रियों ने कहा कि मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433,/22434का ठहराव 10 नवंबर तक यदि रेल शासन नहीं करता है तो हम 15 नवंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा करते हैं! मड़ियाहूं एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर दिल्ली जाने के लिए एक बोगी रेल यात्री प्रति स्टॉपेज तैयार हैं । जंघई जंक्शन से जफराबाद जंक्शन रेलखंड पर विद्युतीकरण इस रेलखंड पर हो जाने से डीजल इंजन के समय बनी समय सारणी से आज विद्युतीकरण की समय सारणी में 16 मिनट का समय बचत हो रहा है जिसमें 2 मिनट समय रेलयात्री मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए मांग रहे हैं ।रेल रोको आंदोलन 15नवम्बर को सुनिश्चित कर दिया गया है! दूसरी मांग जौनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जो सुबह जौनपुर से 7:00 बजे चलाई जाती है को पूर्ववर्ती समय के अनुसार 5:20 बजे जौनपुर से चलाए जाने की मांग रेलयात्री कर रहे हैं !तीसरी मांग है कि शाम 18:45 बजे जौनपुर के लिए चलाई जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी में बदलाव करते हुए शाम 17:45 बजे चलाई जाए तो रात में हाल्ट स्टेशन से उतरने पर उनकी बहन बेटियों को लेकर अपने घरों में जाने में असुविधा ना हो !यह यात्री सुविधा के नाम पर असुविधा है! मड़ियाहू रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों की मांग जायज है !रेलयात्री अपनी मांग पर अडिग है और जब तक उनको सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव नहीं मिलता है तब तक रेलयात्री वर्षभर आंदोलन करते रहेंगे । फिर यात्रियों ने अपनी मांग का ज्ञापन रेल मंत्री भारतीय रेलवे के चेयरमैन, जीएम, डीआरएम, जिलाधिकारी जौनपुर सहित अन्य अधिकारियों को भेज दिया है।