राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को लगवाकर निस्तारण सुनिश्चित करायें
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अंसारी मऊ
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ श्री रामेश्वर महोदय महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांकः 31.10.2022 को आगामी दिनांकः 12.11.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक उनके विश्रम कक्ष में आहूॅत की गयी।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देश दिया गया कि आगामी दिनांकः 12.11.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को लगवाकर निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लगने वालों वादों की सूची पहले से तैयार कर ली जाय तथा पक्षकारों को इसकी सूचना राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व दे दी जाय।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा (petty offences) छोटे छोटे अपराधों से सम्बंधित तथा मोटर दुर्घटना से सम्बंधित मामलों को अभी से चिन्हित कर उनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनिश्चित कराया जाए , जिससे माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों/गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
उपरोक्त के अतिरिक्त आज ही माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु बैठक उनके विश्राम कक्ष में आहूत की गयी। बैठक में न्यायिक अधिकारीगण, बैंक एवं बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के अधिक से अधिक निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि आर्बिटेªशन से सम्बंधित जो भी मामले हैं, उनकी सूची पहले से तैयार कर ली जाय तथा उनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत मेे सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक में नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत श्री अशोक कुमार द्वारा बैंक तथा फाइनेंस कम्पनी के अधिकारीगण/कर्मचारीगण तथा अधिवक्ता को निर्देशित किया गया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में आर्बिट्रेशन से सम्बंधित निष्पादन वादों में पक्षकारों को नोटिस अभी से भेजना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने का प्रयास करें।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा वादकारीगण, अधिवक्तागण से अपील की गयी कि वे अपने आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण सम्बन्धित न्यायालय से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाकर निस्तारण कराये तथा इस अवसरं का लाभ उठावें।
बैठक में श्री रामेश्वर, जनपद न्यायाधीश, मऊ, श्री अशोक कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नं0-2, श्री अभिनय कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 प्रथम, श्रीमती श्वेता चैधरी, सिविल जज सी0डि0, मऊ, श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, श्रीमती शिप्रा सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन, मो0बाद गोहना आदि न्यायिक अधिकारीगण एवं श्री जैनेन्द्र मणि तिवारी, एडवोकेट, श्री काशीनाथ पाण्डेय, एडवोकेटगण श्री राम फाइनेन्स तथा श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट, इन्डस बैंक उपस्थित रहे।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
मऊ।