श्याम सहारा मित्र मंडल ने श्री श्याम जन्मोत्सव का किया आयोजन
श्याम सहारा मित्र मंडल ने श्री श्याम जन्मोत्सव का किया आयोजन*
आइडियल इंडिया न्यूज
मनीष कुमार हापुड
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में रेलवे रोड स्थित तुलाराम की धर्मशाला में श्याम सहारा मित्र मंडल ने श्री श्याम जन्मोत्सव का किया आयोजन जी आपको बता दे श्याम सहारा मित्र मंडल ने श्याम जन्मोत्सव का किया आयोजन जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और
जन्मोत्सव को बड़े हर्सोल्लाश के साथ मनाया सिंगर मयंक शर्मा के भजनों को सुना और उनका आनंद लिया वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे चेयरमैन पद के उम्मीदवार सन्नी जैन ने वहां पहुचकर चार चांद लगा दिए ओर अपने परिवार के साथ मिलकर पूजा कर बाबा का आशीर्वाद लिया और सन्नी जैन ने श्याम मित्र मंडल को सुक्रिया कहा और कहा इन्होंने मुझे ऐसे मौके पर याद किया जिसका में तहेदिल से धन्यवाद करता हु