*सपा भावी प्रत्याशी सन्नी जैन ने अपने कार्यलय पर स्वर्गीय सुबोध नागर व रानी लक्ष्मी बाई की जयंती को मनाया*
*सपा भावी प्रत्याशी सन्नी जैन ने अपने कार्यलय पर स्वर्गीय सुबोध नागर व रानी लक्ष्मी बाई की जयंती को मनाया*
आइडियल इंडिया न्यूज
मनीष कुमार हापुड
हापुड में समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी नगर पालिका परिषद चेयरमैन सन्नी जेन ने अपने कार्यलय पर स्वर्गीय सुबोध नागर की 43वीं जयन्ती के साथ साथ महारानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती को मनाया मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी सन्नी जैन ने बताया कि हापुड में समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ाने में सुबोध नागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है
उनके किये हुए कार्य को भुलाया नही जा सकता सुबोध नागर ने हमेशा पार्टी के किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी में हो उसकी मदद करने का काम किया। सदैव सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहते थे
ललित सिंह एडवोकेट ने बताया कि सुबोधनगर के आशीवाद से हम आज पार्टी में उच्च स्तर पर पहुंच गये है उनका हमारे ऊपर जो उपकार है हम कभी भी भुला नहीं पाएंगे सचिन दयाल व पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि हमें अभी जयन्ती पर एकत्रित हुए है
उनके विचारों पर चलकर समाजवादी विचार को आगे बढ़ाएंगे आज देश की आजादी में अंग्रेजो के दांत खट्टे कर देने वाली वीरागंना महारानी लक्ष्मीबाई को भी हम सब लोगो ने नमन किया इस अवसर पर । सन्नी जैन भावी प्रत्याशी , विपिन,संजय गर्ग, रामगोपाल, पीयूष बाल्मीकि ,इमरान , संजय गहलोत, विपिन जैन,एडवोकेट बिलाल , अंकित गौतम , आदि लोग रहे उपस्थित