देव दीपावली के अवसर पर अंबिका सेवा संस्थान को मिला बड़ा सम्मान

देव दीपावली के अवसर पर अंबिका सेवा संस्थान को मिला बड़ा सम्मान

आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पान्डेय आजमगढ़

 

आजमगढ़ जनपद समेत कई जिलों में अपनी मजबूत पकड़ और लोगों को जन सहयोग में लगातार सक्रिय रहने वाली अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन बिंद्रा बाजार आजमगढ़ जो लगभग 2012 से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है लगातार हर पहलुओं पर कार्य करती है जिसमें मुख्य रुप से पर्यावरण सफाई वृक्षारोपण गरीबों का सहयोग ब्लड डोनेट गरीब बेटियों की शादी विवाह शिक्षा स्वास्थ्य करोना काल में हजारों परिवारों की मदद तमाम बिंदुओं पर संस्था के सक्रिय सदस्य हर वक्त लगे रहते हैं दशहरा दीपावली होली मकर संक्रांति के त्योहारों पर वनवासी बस्तियों में जाकर उनके बीच त्यौहार मनाना वस्त्र वितरण करना संस्था का सबसे बड़ा काम होता है जिसको देखते हुए संस्था को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो कल देव दीपावली के अवसर पर कोरियर से आया और कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में सदस्यों की मौजूदगी के बीच खोला गया तो सभी लोगों के चेहरे पर इस सम्मान को देखकर खुशी दोगुना नजर आने लगी देव दीपावली के दिन जहां लोग दीप को जलाने में लगे थे वहीं शाम को जब कार्यालय पर कोरियर का पैकेट खोला गया तो उसमें सम्मान पत्र मेडल और मोमेंटो संस्था के नाम था सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया और हर दिन गरीबों के सहयोग करने का भी प्रण लिया


अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन आजमगढ़ कई जिलों में लगातार जनहित अच्छे कार्यों को देखते हुए वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ने संस्था प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार सम्मान पत्र मोमेंटो मेडल से सम्मानित किया जिसके लिए
लखनऊ की संस्था वर्थी वेलनेस फाउंडेशन (रजि.) की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए “राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरुस्कार – 2022” से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अच्छेलाल सेठ लालजी सेठ अजय श्रीवास्तव पवन शर्मा पवन श्रीवास्तव अरुण सेठ प्रिंस कुमार बंटी शर्मा लकी श्रीवास्तव शिवम सेठ मौसम देवेश उपाध्याय मौजूद रहे संस्था के प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि जीवन में हर वक्त हर समय मैं लोगों के काम आऊ और लोगों का सहयोग करता रहूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *