सीओ नुआंव की मनमानी, लाल कार्ड धारियों को थमाया अतिक्रमण बाद की नोटिस
सीओ नुआंव की मनमानी, लाल कार्ड धारियों को थमाया अतिक्रमण बाद की नोटिस।
दर्जनों की संख्या में पहुंचे बंदोबस्त धारियों ने सीओ पर परेशान करने का लगाया आरोप,कहा धन उगाही के लिए की गई है नोटिस।
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,स्टेट हेड बिहार।
कैमूर/नुआंव। अंचल कार्यालय पर गुरुवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब भू बंदोबस्त धारियों को सफाई देने के लिए अंचल कार्यालय में बेवजह घंटों लाइन में खड़े होकर साक्ष्य देने को मजबूर होना पड़ा। मामला अंचल के अखिनी गांव का है। उक्त गांव निवासी जितेंद्र बलवंत बिंद ने बताया कि सीओ द्वारा जानबूझकर अतिक्रमण वाद संख्या 17/22-23 चलाकर 94 व्यक्तियों पर नोटिस जारी किया गया।ताकि धन उगाही किया जा सके। जिस भूमि पर सीओ द्वारा अतिक्रमण की बात कहीं गई है
वह मौजा आखिनी खाता नंबर 431 खेसरा नंबर 1846 रकबा 21.62 एकड़ की है।जिसमे अधिकांश लोगो को लाल कार्ड सरकार द्वारा निर्गत किया गया है।जबकि उनके द्वारा सिर्फ अतिक्रमण कारियो पर ही नोटिस किया जाना चाहिए था।साक्ष्य देने अपने लाल कार्ड के साथ पहुंचे फतन बिंद मारकंडे मल्लाह रविंदर मल्लाह बालकिशन यादव जगदीश यादव विश्वनाथ यादव जमुनी कुंवर शिव प्रसन्न यादव श्री कृष्ण यादव विक्रमा यादव ज्ञानी यादव वशिष्ठ गुप्ता केदार मल्लाह वशिष्ठ मल्लाह चंद्रदेव मल्लाह चंद्रेशेखर प्रजापति रामबचन प्रजापति सहित दर्जनों लालकार्ड धारियों ने बताया कि जिस भूमि पर हालोगो के विरुद्ध अतिक्रमण वाद की नोटिस थमाई गई है।वह खाता प्लॉट की जमीन हम लोगों को सरकार द्वारा बंदोबस्त किया गया है।
जिसका अभिलेख अंचल कार्यालय में मौजूद है। परंतु परेशान व धन उगाही के लिए हम लोगों को अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस किया गया है। हम लोग मजदूर आदमी है अपनी देहाड़ी छोड़ सीओ कार्यालय में साक्ष्य देने आए हैं।हम लोगों में कई ऐसे हैं जिनकी मजदूरी मारे जाने के कारण उनके घर आज शाम चूल्हे नहीं जलेंगे। इस संबंध में सीओ बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द भू सर्वे का काम अंचल में शुरू होने वाला है। इसके मद्देनजर बिहार सरकार की भूमि की जांच पड़ताल चल रही है। जिनके पास बंदोबस्ती का साक्ष्य होगा उन पर विचार करते हुवे राहत दी जाएगी।उन्होंने नोटिस धारियों से अपील की की घबराने की कोई बात नहीं है।यह सामान्य प्रक्रिया है।अगर कोई रिश्वत मांगता है तो मुझसे शीघ्र मुलाकात कर उसका नाम बताए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।