नाली के ऊपर सिमेंटेड चबूतरा बनालेने से नाला की नहीं हो पा रही सफाई।
नुआंव बाजार के मध्य भाग में नाली के ऊपर सिमेंटेड चबूतरा कुछ मकान मालिकों द्वारा बनालेने से नाला की नहीं हो पा रही सफाई।
नाला जाम होने से सड़क पर बह रहा दुकान व घरों का गंदा पानी।
मामला अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां पहुंचने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति।
परिवादी ने एसडीएम लोक शिकायत पर लगाया अपरिपक्व होने का आरोप।
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता स्टेट हेड बिहार।
कैमूर/नुआंव। नुआंव बाजार में कुछ मकान मालिकों द्वारा नाली के ऊपर सिमेंटेड चबूतरा बना देने के कारण जाम नाली का सफाई नहीं हो पाने के कारण दुकानों एवम घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।जिसके कारण दुकानदार,ग्राहक और राहगीर सभी परेशान है,क्योंकि अनलोग को प्रतिदिन नरक की वैतरणी पार करनी पण रही है।स्थानीय बाजार निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया की इस समस्या से रोज जूझ रहे मेरे साथ करीब आधा दर्जन दुकानदारों ने पहले इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सीओ नुआंव बद्री प्रसाद गुप्ता को आवेदन दिया
लेकिन उन्होंने यह कहते हुवे पल्ला झाड़ लिया की यह पीडब्ल्यूडी का मामला है।तब हम लोगो ने लोकशिकायत निवारण अधिनियम के तहत अनुमंडलीय लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां मामला दर्ज कराया जिसका अनन्य संख्या 9999901060922330201 है।लेकिन एसडीएम लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अपरिपक्ता का आलम यह है की निष्पादन अवधि 60 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी सक्षम लोक प्राधिकार को दूढ़ नहीं पाए है।उधर पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे भ्रष्टाचार निरोधक अभियान समिति के अध्यक्ष रामसिंहासन यादव ने बताया की मामला अतिक्रमण से संबंधित है।जो पूरी तरह से सीओ नुआंव के क्षेत्राधिकार में आता है। उनके द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना कानून का घोर उलंघन है।उधर एसडीएम लोकशिकायत मोहनिया ने बताया की मामले की सुनवाई चल रही है।अगली तिथि 15 नवंबर 22 निर्धारित है।लोक प्राधिकार के रूप में एसडीओ ग्रामीण कार्य विभाग को नोटिस किया गया है।उधर सीओ नुआंव ने बताया की अतिक्रमण तभी मैं हटाऊंगा जब संबंधित विभाग हमको आवेदन देगा।पब्लिक पोटिशन पर हमको कार्रवाई करने का अधिकार नही है।