स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज कालेज के वार्षिकोत्सव में रैंप वॉक पर छात्रों ने बिखेरा जलवा
स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज कालेज के वार्षिकोत्सव में रैंप वॉक पर छात्रों ने बिखेरा जलवा
छात्रों में विकसित हो समाज कल्याण की भावना….दया शंकर मिश्र दयालु गुरु
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज के 28 स्थापना दिवस समारोह आधारशिला 2022 का आयोजन गुरुवार को किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उन्होंने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा विगत वर्षों से अर्जित अनगिनत उपलब्धियां इस संस्था के आभूषण है उन्होंने कहा कि इस बदलते हुए प्रवेश में आज जब शिक्षण व शिक्षा को लेकर वैश्विक मानदंड तय हो रहे हैं ऐसे में नवीन शिक्षा नीति के तहत यह संस्थान उन मानदण्डों पर पूर्णतः खरा उतर रहा है। उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ-साथ ग्राहयता के गुण को भी आत्मसात करना आज के संदर्भ में समीचीन है उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समकालीन परिवेश में सामाजिक सरोकार के गुण का भी विकास करना चाहिए दरअसल 21वीं सदी में व्यक्तित्व विकास के प्रमुख कारकों में से एक प्रमुख कारक देश समाज कल्याण के लिए समर्पण भाव भी है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मानस मर्मज्ञ आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा कि यह बेहद गौरव का क्षण है कि एस एम एस ए वाराणसी ने आज अपने 28 वर्ष पूर्ण कर लिया है
उन्होंने विद्यार्थियों को रामायण प्रसंग का उदाहरण देते हुए समझाया कि प्रबंधन में यह जरूरी है कि संदर्भ के अनुसार आचरण करें और प्रत्येक आचरण शील से आबद्ध होना चाहिए जीवन प्रबंधन पर जोर देते हुए आचार्य जी ने कहा कि आपकी शिक्षा सिर्फ व्यवसायिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए नहीं बल्कि आपकी शिक्षा सुंदर समाजोपयोगी राष्ट्रोंपयोगी राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण मातृभूमि माता पिता एवं गुरुओं के प्रति सम्मान का भाव जागृत करने वाली होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर इस भाव का अभाव है तो वह शिक्षा ब्यर्थ है। समारोह में विशिष्ट जनों का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर पीएम झा ने कहा कि संस्थान के 28 वा गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने का यह क्षण ऐतिहासिक है तथा एसएमएस परिवार के लिए एक सुखद अनुभूति है।
उद्घाटन सत्र के बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमे प्रतियोगी स्पर्धाएं एकल एवं सामुहिक गायन एकल एवं सामुहिक नृत्य आदि किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा जिसमे कालेज के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने रैप वाक में अपना जलवा बिखेरा।उद्घाटन का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आधारशिला की समन्यवक डॉक्टर पल्लवी पाठक ने किया।इस अवसर पर संस्थान के अधिशासी सचिव डॉक्टर एमपी सिंह,कुल सचिव संजय गुप्ता,निदेशक प्रोफेसर पी एंडझा उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में एसएमएस के अधिशासी सचिव डॉक्टर एमपी सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।