*पटना में RMP ग्रामीण चिकित्सक कैबिनेट की अहम बैठक

*पटना में RMP ग्रामीण चिकित्सक कैबिनेट की अहम बैठक*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”””””””””””””””‘””””””””
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध के अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सकों के उत्थान हेतु ली गई महत्वपूर्ण निर्णय ।

आइडियल इंडिया न्यूज़

विश्वनाथ गुप्ता स्टेट हेड बिहार

पटना:- जनजीवक कल्याण संघम परिवार,देश की सबसे बड़ी ग्रामीण चिकित्सकों का सरकार से मान्यता प्राप्त संगठन RMP संघम परिवार ने अपने बिहार प्रदेश कोर कमेटी कैबिनेट सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर वर्तमान बिहार सरकार की ग्रामीण चिकित्सकों के प्रति उपेक्षित एवं नाकारात्मक रबैये से संबंधित, कैबिनेट कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया, जिसमें अनेकों बिंदुओ पर आपसी बिचार विमर्श के बाद कुछ प्रमुख विषयों पर आपसी सहमति बनी जिसे RMP संघम परिवार ने गोपनीय रखा है, तथा मिडिया के माध्यम से ये संगठन जनजीवक कल्याण संघम परिवार बिहार सरकार को ये आगाह एवं ध्यान आकर्षित कराना चाहती है कि, देश की आवादी के लगभग सत्तर फीसदी लोग गांव देहात में जीवन व्यतीत कर रहे और ये सभी लोगों की स्वास्थ्य के देख-भाल यही RMP ग्रामीण चिकित्सकों के ऊपर निर्भर करती है, साथ-साथ आप ये भी कह सकते हैं कि गरीब जनता के मुख्य जीवन रक्षक सेवक ग्रामीण चिकित्सक हैं,जो दिन रात ग्रामीण जनता जनार्दन के स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं में तत्परता से लगे रहते हैं, वैसे जनता के स्वास्थ्य रक्षकों को बिहार सरकार अविलंब इन्हें स्वास्थ्य रक्षक या स्वास्थ्य मित्र के रूप में, बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में अविलंब नियोजित करने का काम करें नहीं तो, बिहार के तमाम RMP ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाएं छोड़ कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे,जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी बिहार सरकार का होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने किया, तथा संचालन प्रदेश मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता डॉ विनोद कुमार अवस्थी ने किया, ग्रामीण चिकित्सक कैबिनेट के बैठक में शामिल होने आये हुए, तमाम ग्रामीण चिकित्सक साथियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ, गुलदस्ता तथा बुके दे कर सम्मानित किया । मौके पर डॉ विजय कुमार,डॉ सुनील कुमार, डॉ महेंद्र प्रसाद,डॉ अनिल कुमार,डॉ रविशंकर कुमार,डॉ श्री मति सोनी सिंह,डॉ ओंमकार नाथ मिश्रा,डॉ डी एन यादव, डॉ अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.