06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

बेगूसराय के डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज,*  *पति-पत्नी ने वीडियो जारी कर रखी अपनी बात,*

0
IMG-20240822-WA0392

*बेगूसराय के डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज,*

*पति-पत्नी ने वीडियो जारी कर रखी अपनी बात,*

आइडियल इंडिया न्यूज़

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता पटना

बेगूसराय में नगर निगम के उपनगर आयुक्त ( डिप्टी कमिश्नर ) शिव शक्ति कुमार ने अपने भतीजी से लव मैरिज कर लिया है. हालांकि, लड़की के परिजनों ने वैशाली जिले में 13 अगस्त को शिवशक्ति कुमार पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अब शादी के बाद दोनों ने वीडियो जारी कर बताया है कि किडनैपिंग जैसा कुछ नहीं हुआ है. हमलोगों ने प्रेम विवाह कर लिया है.

 

बेगूसराय नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर पर लड़की को किडनैप करने का मामला प्रेम प्रसंग का निकला है. अपहरण के आरोपी शिव शक्ति कुमार ने अपने रिश्ते की भतीजी सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली है.

 

शादी के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी है. नवविवाहित जोड़े ने वैशाली पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि अपहरण को लेकर जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, पूरी तरह से झूठी है. हम लोगों ने शादी की है.

 

*शादीशुदा जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार*..

 

सजल सिंधु ने जहां इसको लेकर मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है. वहीं शिव शक्ति ने अपने जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है. हालांकि, दोनों अभी सामने नहीं आए हैं, ना तो शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम कार्यालय पहुंचे और ना ही दोनों घर पहुंचे हैं.

 

*खगड़िया में जाकर की शादी* …….

 

सूत्रों के अनुसार दोनों अभी खगड़िया में एक ठिकाने पर रह रहे हैं. वीडियो में शिव शक्ति कुमार ने कहा है कि अगर आप प्रेम करते हैं तो प्रेम के प्रति समर्पण होना चाहिए. आर्थिक मोह और सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. हमने प्रेम के प्रति समर्पण दिखाया.

 

*लड़की के परिजन ने अपहरण का केस कराया था दर्ज,*

 

हमारे खिलाफ वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. हमने अपहरण या कोई अनैतिक कार्य नहीं किया है. प्रेम विवाह किया है. जीवन रक्षा के लिए प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराए. नैतिकता के नाम पर लोगों के हिंसक होने से हम अपने आप को और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

 

*शादी के बाद वीडियो जारी कर कही अपनी बात,*

 

वहीं वीडियो में सजल सिंधु ने कहा है कि हमने प्रेम के बाद शादी की है. यह चुनौती है, लेकिन चुनौतियों से भाग कर हम अपना निर्णय नहीं बदल सकते हैं. प्रेम किया है तो शादी की. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात उनके लिए है जो इन चीजों को नहीं समझते हैं. हम घर और समाज को संदेश दे रहे हैं कि जिसको अपने आप अपने व्यवहार में नहीं उतर पा रहे हैं. उसे उतारने की कोशिश करनी चाहिए.

 

*एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों,*

 

सजल ने बताया कि हमलोगों का पैतृक निवास एक ही जगह है. 2015 से हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं. 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद मैं बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई. शिव शक्ति पीजी करने गए थे. हम दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे.

 

*14 अगस्त को कत्यायनी मंदिर में की शादी,*

 

वहां वक्त मिला तो एक दूसरे को और गहराई से जाना समझा. धीरे-धीरे प्रेम बढ़ते गया. चरणबद्ध तरीके से बढ़ते-बढ़ते 14 अगस्त को हमने खगड़िया के चर्चित शक्ति पीठ मां कात्यायनी के समक्ष प्रेम विवाह कर लिया. समाज की विडंबना है कि आज हमें बताना पड़ रहा है कि हम ने प्रेम विवाह कर लिया है.

 

सजल ने कहा कि शिव शक्ति के विचार ने मुझे प्रभावित किया. वह जो निर्णय लेते हैं. वह संवैधानिक और विधि के अनुकूल लेते हैं. हमेशा सही निर्णय लेते हैं. प्रेम में लड़ाई होती रहती है और आज हमें अपने प्रेम को साबित करने के लिए लड़ना पड़ रहा है. हमने अपने व्यवहार से शिव शक्ति को प्रेरित किया था तभी तो इन्होंने पहली बार कहा था लगता है हम एक दूसरे के लिए बने हैं.

 

शिव शक्ति के खिलाफ वैशाली में एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें उनके जीजा, मां और पुणे में कार्यरत भाई के अलावा एक अन्य का नाम दर्ज है. इसके माध्यम से हम दोनों के जीवन को और शिव शक्ति के काम को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया है. हमारे परिवार से अपील है कि मैं शिव शक्ति को 10 साल से जानती हूं, लेकिन परिवार को 24 सालों से जान रही हूं. आग्रह है कि हमारे परिवार के लोग किताब में पढ़ी चीज को जीवन में शामिल करें. हमारे रिश्ते को स्वीकार करें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed