मशहूर नौहा ख़ां इब्ने हसन इब्बू खां को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अलविदा कहा
मशहूर नौहा ख़ां इब्ने हसन इब्बू खां को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अलविदा कहा
जौनपुर
अन्सार अहमद खान जौनपुर
अन्जुमन जाफरिया ताडतला के साहबे ब्याज़ इब्ने हसन इब्बू खां का जनाज़ा उनके मुफ्ती मोहल्ला मकान से अलमे मुबारक के साथ सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग लाया गया जहां नमाज़े जुमा के बाद मौलाना उरूज हैदर खां मोअल्लिम जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने नमाजे जनाज़ा पढ़ाई जनाजा जामा मस्जिद से इमाम बारगाह मर्कज़ी कल्लू मरहूम मख़्दूम शाह अढहन लाया गया जहां पर मौलाना सैयद आसिफ अब्बास मोअल्लिम जामिया इमाम जाफर सादिक़ जौनपुर ने मजलिस पढ़ी बाद में नौहा ख़ांनी की गई जनाजा इमाम बारगाह कल्लू मरहूम से उनके खानदानी इमाम बारगाह अल् हादी खां ताड़तला लाया गया जहां पर उनको दफ़न किया गया मरहूम शिराज़े हिन्द जौनपुर की अज़ादारी के हवाले से देश-विदेश मे मशहूर नौहा ख़ां शुमार किये जाते थे मरहूम की मगफेरत के लिए सूर ए फातेहा इब्ने हसन इब्बू खां इब्ने अलहादी खां के लिए पढ़ने की गुज़ारिश है ।
मरहूम की मिट्टी मे हर मजहब वह मिल्लत के लोग मौजूद थे शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसाइटी के प्रबंधक एवं शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने मरहूम के इन्तेकाल पर शोक व्यक्त किया ।।