बालदिवस के सुअवसर पर प्रधानाध्यापक हरिकृष्ण गुप्ता ने बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी दी
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिकृष्ण गुप्ता लखनऊ
अंग्रेजी माद्धयम प्राथमिक विद्यालय बांकेनगर (ज्ञानीपुर) में बालदिवस के सुअवसर पर प्रधानाध्यापक हरिकृष्ण गुप्ता ने बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी दी बच्चों ने देशभक्ति व मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम किए बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उपहार व टोंफी वितरण किया गया लर्निंग विध इंटरटेनमेंट एंड क्विज़ कराई।
डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम,बचाव हेतु सरल घरेलू उपाय बताए सावधान रहने सजग किया तथा सबको सावधान रहने का संदेश देने हेतु प्रेरित किया
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजन में रेहान अली, पंकजकुमार, अर्चना तिवारी, श्वेता कश्यप, स अ पंकज कुमार सहित सबका का सहयोग रहा शिoमिo इख्तियार हुसैन आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे