जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया
*जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य अस्पताल भवन, शैक्षणिक भवन ,लैब का निरीक्षण किया गया। कॉलेज में द्वितीय वर्ष के 77 छात्रों का एडमिशन हो चुका है। हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान पाया कि हॉस्टल लगभग बनकर तैयार है और अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने के लिए निर्देश जिला अधिकारी के द्वारा दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य अपेक्षा के अनुरूप धीमी गति से चल रहा था जिसके लिए प्रमुख सचिव को अवगत करा दिया गया है और कार्यदायी संस्था टाटा कंपनी एवं राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने में अवशेष कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा सहित अन्य कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।