दिसम्बर 2023 तक संकुल धरैंचा को निपुण बनाना है इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा:-काज़िम हुसैन*

*दिसम्बर 2023 *दिसम्बर 2023 तक संकुल धरैंचा को निपुण बनाना है इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा:-काज़िम हुसैन* —————————-

*हम सबको अपना कार्य समय पर करना होगा तभी सफलता मिलेगी:-अंजू राजवंशी* —————————

आइडियल इण्डिया न्यूज

शरद कपूर /सीतापुर

खैराबाद ब्लॉक के संकुल धरैंचा की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय रहीमाबाद में सम्पन्न हुई इसमे सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने नवाचार प्रस्तुत किया तथा नवाचार पर विस्तार से वार्ता हुई साथ ही यूपीएस कैमहरा हुसैनपुर स्टाफ़ व अनुदेशक कल्पना के द्वारा बनाए गए नवाचार में अति सुन्दर 6 पेज के बाल अख़बार का विमोचन उपस्थित संकुल शिक्षकों द्वारा किया गया इस अवसर पर उक्त विद्यालय की अनुदेशिका कल्पना भी उपस्थित थीं जिन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ क़ुरआन पाक की तिलावत और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण तथा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया

इसके उपरान्त रहीमाबाद की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके उपरांत सभी ने एकेडमिक कार्यो पर चर्चा लेसन प्लान का निर्माण तथा अपने अपने विद्यालयों में कराए गए नवाचारों एवं टी एल एम का प्रदर्शन किया गया इसके अतिरिक्त एजेंडा में दिए गए सभी आठ चरणों को विस्तृत रूप से बताया गया,जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों ने विज्ञान व गणित के टी एल एम का प्रदर्शन अमृता शर्मा,आरफ़ा ख़ातून,अरविंद मिश्र,अंजू रोली, कल्पना के द्वारा किया गया जबकि प्राथमिक के भी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।

रहीमाबाद की प्रधानाध्यापिका कमल ज्योति ने सभी का आभार व्यक्त किया संकुल शिक्षकों में काज़िम हुसैन,अंजू राजवंशी, अमृता मिश्रा,मोहित पांडेय,वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द मिश्रा तथा संकुल के सभी 23 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर संकुल शिक्षक काज़िम हुसैन ने कहा कि संकुल धरैंचा को दिसम्बर 2023 तक निपुण बनाना है इसके लिए हम सबको बहुत कठिन परिश्रम करना होगा जिसके लिए हमारे सभी साथी पूरी तरह से तैयार हैं जबकि संकुल शिक्षक अंजू राजवंशी ने कहा कि हमे समस्त कार्य अपने निर्धारित समय पर कर लेना चाहिए जबकि अमृता मिश्रा व मोहित पाण्डेय ने विस्तार से सभी विन्दुओं पर चर्चा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed