सर्व कामना पूर्णेश्वर महादेव मन्दिर का हुआ भव्य सिंगार व रामचरितमानस का पाठ
सर्व कामना पूर्णेश्वर महादेव मन्दिर का हुआ भव्य सिंगार व रामचरितमानस का पाठ
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:आराजी लाइन ब्लॉक के राजातालाब भिखारीपुर ग्राम मे व्यवस्थापक दिपक सिंह व अनूप सिह सपरिवार के सहयोग से सर्व कामना पूर्णेश्वर महादेव मन्दिर का हुआ भव्य सिंगार व रामचरितमानस के पाठ का शुभारंभ हुआ।
़
जिसका संकल्प नरेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नि सरोजा ने पं केशर चौबे के मंत्रों उच्चारण से हुआ। इस कार्यक्रम में दूर से आये कलाकार गायिका सपना शर्मा, गायक नितिन शर्मा, रामानंद शर्मा, बैनजो वादक अनिल व ढोलक वादक नीरज मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़ कर हिस्सा लिया।