सम्मानित करने या होने से ,होती है उत्साह की वृद्धि -वाचस्पति
सम्मानित करने या होने से ,होती है उत्साह की वृद्धि -वाचस्पति
जौनपुर
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति में कहा की किसी भी व्यक्ति या पदाधिकारी को सम्मानित करने से और उस व्यक्ति के सम्मानित होने से, सम्मान करने और सम्मानित होने वाले व्यक्ति ,दोनों का सम्मान बढ़ता है! इससे आंतरिक उत्साह और ऊर्जा का संवर्धन होता है !
इसी क्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं आइडियल इंडिया हिंदी दैनिक समाचार पत्र के प्रमुख संपादक संजय कुमार पांडेय को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया !यह सम्मान श्री पांडेय के संस्था के प्रति समर्पित एवं अनेक अच्छे कार्यों के लिए दिया गया !उल्लेखनीय है कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रचार प्रसार में श्री पांडे का जीवन समर्पित है!वह तन मन धन से संस्था के प्रचार प्रसार विस्तार के लिए रात दिन लगे रहते हैं !डॉ वाचस्पति ने हृदय से आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्री संजय पांडेय एक कर्मठ व्यक्तित्व, साहित्यकार व पत्रकार होने के साथ-साथ एक कुशल वक्ता व अच्छे कवि भी हैं!