25 नवंबर को ‘मांस रहित दिवस’ घोषित करने के बाद मांस मीट की दुकानें रहेंगी बंद
25 नवंबर को ‘मांस रहित दिवस’ घोषित करने के बाद मांस मीट की दुकानें रहेंगी बंद
हरिओम सिंह स्वराज
लखनऊ…
योगी सरकार ने 25 नवम्बर को “मांस रहित दिवस” घोषित किया. साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “मांस रहित दिवस” की घोषणा.
प्रमुख सचिव नगर विकास ने अमृत अभिजात ने जारी किया आदेश. आदेश के अनुसार गांधी जयंती, बुद्ध जयंती, महावीर जयंती और शिवरात्रि जैसे पर्वों की तरह साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन भी यूपी में “मांस रहित दिवस” रहेगा.
आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में आज मीट की दुकान बंद रहेगी. आज साधु टीएल वासवानी का जन्मदिन है !!