-समाजसेवी जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन का चौथा दिन
*जौनपुर -समाजसेवी जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन का चौथा दिन
जौनपुर कचहरी परिसर में, तबीयत खराब होने के बाद सीने में काफी दर्द ,प्यास की नली सूख जाना, शुगर 65 पर पहुंची,फिर भी अन्ना आमरण अनशन पर डटे हैं
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर
अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की प्रतिज्ञा है* मामला है रविंद्र नाथ पाठक पुत्र कौशिल्या नन्दन पाठक उम्र 66 वर्ष ग्राम गोपालपुर थाना बरसठी जिला जौनपुर अपहरण का जो 29 अक्टूबर की रात में हुआ आज 27वें दिन भी खुलासा नहीं हुआ जिलाधिकारी जौनपुर में कोई खास रुचि नहीं ले रहे हैं जिलाधिकारी जौनपुर से मांग है कि लखनऊ की स्पेशल एस ओ जी फोर्स टीम बुला करके इस अपहरण कांड का खुलासा 4 घंटे में करवाया जाए और बरसठी थाना अध्यक्ष का तत्काल ट्रांसफर कर दिया जाए। पुलिस अधीक्षक जौनपुर कोई खास नहीं ले रहे हैं पुलिस अधीक्षक जौनपुर को गोपालपुर गांव में रवींद्नाथ पाठक के घर जाना चाहिए था लेकिन आना-कानी पुलिस अधीक्षक का बहाना है मामला इंटेलिजेंट आफिसरों को समर्पित कर दिए हैं। वही योगी सरकार के हर अधिकारी मनमानी ढंग से भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण यह मामला पूरी तरह दबा चुके हैं बस एक ही बात हर अधिकारी कहता है कि उनके परिवार का उनके गांव का क्यों कोई नहीं आ रहा है जबकि थानेदार बरसठी गांव वालों को इतना दबा चुका है कि गांव वाले बोलने की भी हिम्मत नहीं ले रहे हैं अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से जज सिंह अन्ना ने अपील की है कि बार-बार टि्वटर पर आपको ध्यान संज्ञान में कराया जा रहा है लेकिन ट्विटर के माध्यम से नही योगी सरकार नही डीजीपी और नहीं ही कोई मंत्री इस मामले को संज्ञान में ले रहा है और नहीं कोई ब्राह्मण संगठन इस मामले में बोल रहा है और नही कोई भाजपा का नेता इस अपहरण कांड में अभी तक साथ दिया है । अन्ना के पास आने जाने वाले सैकड़ों लोग अन्ना को देखकर आमरण अनशन का विषय पूछ रहे हैं और अपना-अपना तर्क लगा रहे और लोग पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को दुत्कार रहे हैं। सब की मांग है कि बरसठी थाना अध्यक्ष को तत्काल ट्रांसफर कर दिया जाए। और लखनऊ की स्पेशल टीम बुलाकर की जांच कराई जाए, तब मामले का शीघ्र खुलासा हो जाएगा।