कटिया मारी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कटिया मारी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पान्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)
शासनादेश के अनुपालन में अधिशासी अभियंता विद्युत रामानंद मिश्रा के निर्देशन एवं एसडीओ विद्युत आलोक उपाध्याय के नेतृत्व में कटिया मारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार की देर शाम अवर अभियंता विद्युत आशीष पटेल द्वारा मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड के फत्तूपुर कला गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से कटिया मारी कर विद्युत उपभोग कर रहे उक्त गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र राम नेवाज,राम किशोर पुत्र पितई राम यादव बद्रुदीन पुत्र मुंशीरजा , हरिशंकर यादव ,राम प्रताप यादव पुत्रगण राम दुलार यादव ,लाल बहादुर पुत्र बुद्धिराम यादव ,हरि चंद्र यादव पुत्र राम आधार , विजय बहादुर यादव/धौकल यादव के विरुद्ध मुंगराबादशाहपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । उक्त जानकारी अवर अभियंता विद्युत आशीष पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि विद्युत बिल के बकाएदारों एवं कटिया मारी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं लिए हैं वह अबिलम्ब विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं । अन्यथा की स्थिति में जांच के दौरान बगैर विद्युत कनेक्शन लिए विद्युत का उपभोग करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बकाएदारों से अपील करते हुए कहा कि वह बकाए विद्युत बिल का भुगतान अबिलम्ब जमा कर दें अन्यथा की स्थिति में उनके विद्युत कनेक्शन बिच्छेदित किए जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी उनकी व्यक्तिगत रूप से होगी । जांच टीम में उनके साथ लाइनमैन सुभाष पटेल ,बृज लाल पाल सुशील पाल शामिल रहे ।