अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस को मिली बड़ी सफलता,67,लाख का मुद्देमाल सहित दो आरोपी गिरफ्तार,

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस को मिली बड़ी सफलता,67,लाख का मुद्देमाल सहित दो आरोपी गिरफ्तार,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

मोर्शी पोलिस स्टेशन अंतर्गत अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को चोरों के पास से 67 लाख रुपए का माल एलुमिनियम प्लेट चोरी कर माल की अफरा तफरी करने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे में पोलिस ने धर दबोचा,

दिनांक 19 नवंबर 2022के रोज 8:00 बज के 30 मिनट के समय पर नांदगांव टोलनाके के पास एलुमिनियम प्लेट की 21मेट्रिक टन माल ट्रक से खड़ा हुआ था ट्रक क्रमांक सी जी 04एल एस 9269 ट्रक पास होने के बाद दिनांक 22 नवंबर 2022 की रात के समय ट्रक आगे के मायावाली गांव में मिला, जिसके बाद ट्रक में के माल की अफरा-तफरी शुरू हो गई थी जैसे यह खबर माल मलक, विपिन वीर चंद जैन रहवासी रायपुर छत्तीसगढ़ इन्होंने मोर्शी पोलिस स्टेशन में एलुमिनियम प्लेट चोरी की शिकायत दर्ज करवाई शिकायतकर्ता ने मोर्शी पुलिस को एलुमिनियम प्लेट चोरी होजाने की जानकारी दी कहां ट्रक में 21 मेट्रिक टन माल जिसकी कीमत 67लाख 71 हजार 8 41रुपये है फरियादी की इस शिकायत पर मोरशी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 556 /2022 कलम 406 /34 पदवी के तहत गुनाह दर्ज किया गया, उसके बाद जब यह अफरा तफरी की वारदात की सूचना जब अमरावती ग्रामीणअविनाश बारगढ़ और स्थानीय गुने शाखा पोलिस को जब मोर्सी पोलीस स्टेशन को जानकारी दी तो तुरंत ही इस वारदात को अंजाम देने वालेआरोपियों को ढूंढ निकालने में मोर्सी पुलिस और अमरावती ग्रामीण पुलिस ने बहुत ही मेहनत और मशक्कत के बाद आरोपियों को 24 घंटे के भीतर में ढूंढ निकाला दो आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार है पहेला -अलीम खा सलीम खा वय 45 वर्ष निवासी मोर्शी दूसरा- आरोपी सलीम खा हाफिज खा वय 26 वर्ष रहवासी गुलिस्ता नगर अमरावती पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया आरोपी ने बताया कि हमने एलुमिनियम प्लेट चोरी कर का माल चुराया है इसके बाद अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलीस की टीम ने मुद्देमाल सहित दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की
आगे की कार्यवाही माननीय पोलिस अधिक्षक श्री अविनाश बारगढ़, अपर पोलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव, माननीय उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री निलेश पांडे, इनके मार्गदर्शन में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस निरीक्षक श्री तपन कोल्हे, वा पोलिस निरीक्षक श्रीराम लंबाडे स्टेशन मोर्शी इनके नेतृत्व में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टिम, सब पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उप निरीक्षक नितिन चुलपार, सूरज सुसतकर,मो तसलीम, मूलचंद अमलदार ,त्रिंबक मनोहर, रवि बावणे, संतोष मुंदाने, दीपक उईके, मंगेश लकड़े, चंद्रशेखर खंडारे, रवि वहाड़े, स्वप्निल तंवर सागर नाठे, पंकज फाटे, दिनेश कनौजिया, निलेश डांगोरे, सचिन महसांगे, अमोल केंद्र चालाक राजेश सरकटे, प्रमोद शिरसाट संदीप नेहारे, हर्षद घुगे , मोर्शी पोलिस स्टेशन की पुलिस और साइबर सेल पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.