चोरी के नियत से घर में घुसा चोर ,फिर हुआ ऐसा की हो गई मौत
चोरी के नियत से घर में घुसा चोर ,फिर हुआ ऐसा की हो गई मौत
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:मौत कभी भी कहीं भी आ सकती है।वाराणसी में ऐसा ही चौकानें वाला मामला सामने आया है।यहां शहर के सारनाथ थाना क्षेत्र के दनियालपुर ताड़ीखाना के समीप पावर लूम में चोरी की नीयत से घुसे चोर की करेंट लगने से मौत हो गई।हालांकि पुलिस चोरी की नीयत जैसे किसी भी घटना से इनकार कर रही है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वो छोटी मोटी चोरी किया करता था और ये घटना भी वैसी ही लग रही है।इस घटना के बाद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।फिलहाल पुलिस इस मामले में शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटीं है।प्रथम दृष्टया ये बताया जा रहा है कि ये शख्स कि मौत दरवाजे में दम घुटने से हुई है लेकिन ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पॉवर लूम में घुसते समय करेंट लगने से उसकी मौत हो गई है।फिलहाल इस घटना में सच्चाई क्या है वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।