अपने कार्यकाल में एक ठेकेदार पर मेहरबान रहे नगर पालिका अध्यक्ष , सौंप दिए थे तीन चौथाई ठेके –
अतीत के आइने से –
अपने कार्यकाल में एक ठेकेदार पर मेहरबान रहे नगर पालिका अध्यक्ष , सौंप दिए थे तीन चौथाई ठेके –
आइडियल इंडिया न्यूज
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)
नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के चेयरमैन शिव गोविन्द साहू अपने कार्यकाल में विकास कार्यों का ऐसा खाका खींचा कि बड़ों बड़ो को अपने दांतों उंगली दबानी पड़ गई थी ।आलम यह रहा कि मुंगराबादशाहपुर नगर के विकास कार्यों के लिए एक ठेकेदार पर इस कदर मेहरबान हो गए कि लगभग तीन चौथाई ठेके उसके हवाले कर दिए । जिसके निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर धांधली उजागर होने लगी । अपने कार्यकाल में एक ठेकेदार पर मेहरबान रहे नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू पर चुनाव का समय आते ही जनता की ओर से सवाल पर सवाल के पटाखे फोड़े जा रहें हैं । नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के अभिलेखों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019 – 20 में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा लगभग 21 लाख 37 हजार 5 सौ 43 रूपए का काम बगैर टेंडर प्रक्रिया के ही कराया गया था ।
Brajesh Pandey Reportet
कराए गए लगभग 24 अदद निर्माण कार्यों में एक ठेकेदार पर इस कदर मेहरबान हो गए कि उसे लगभग 18 कार्य सौंपे गए थे । जिसमें जमकर धांधली किए जाने के मामले उजागर हुए। लेकिन सत्ता की हनक एवं सत्या से जुड़े एक जनप्रतिनिधि की बदौलत उनके विरोधी उनका उस समय भले ही बाल बांका नहीं कर सके लेकिन चुनाव का दौर शुरू होते ही लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं जिसका जबाब देने में नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू को पसीने छूट रहे हैं। बताया जाता है कि चेयरमैन शिव गोविन्द साहू के चहेते ठेकेदार द्वारा नगर के ललहरिया मोहल्ले में सड़क एवं नाली का निर्माण कराया गया था।जो लोकार्पण के पहले ही जगह जगह धंस गई। दूसरी ओर विकास की बह रही नदी में ललहरिया मोहल्ले की मुख्य सड़क डूब रही है। इस सम्बन्ध में सभासद राम जस पटेल ने चेयरमैन शिव गोविन्द साहू पर ठीकरा फोड़ते हुए बताया कि इस मामले को लेकर सदन की बैठक से लेकर व्यक्तिगत रूप से चेयरमैन शिव गोविन्द साहू का ध्यान आकृष्ट कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की लेकिन सत्ता के मद में चूर चेयरमैन के कान में जूं तक नहीं रेंगी। सभासद राम जस पटेल की बात कहां तक सत्य है इसे तो बखूबी वही बता सकतें हैं लेकिन चंद दिनों पहले चेयरमैन के आगे पीछे चलने वाले राम जस पटेल चुनाव का दौर शुरू होते ही पल्टी मारते हुए बताए जाते हैं। बताया जाता है कि जंघई रोड स्थित नागा बाबा कुटी पर कराए गए सड़क मरम्मत कार्य में व्यापक पैमाने पर धांधली कर सबको सकते में डाल दिया था। फिलहाल चुनावी मौसम आते ही चेयरमैन के सहयोगी जहां एक एक कर उनसे मुंह मोड़ने लगे हैं वहीं आम आदमी भी उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी है।