जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्यात नीति/निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्यात नीति/निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
(प्रयागराज) प्रदेश के निर्यातकों में पारस्परिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्यात नीति/निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में जनपद की भूमिका पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से शासन द्वारा दी जा रही निर्यात सुविधाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने पर जोर दिया
इसी के साथ (प्रयागराज) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु अधिक दुर्घटना संभावित स्थानों का चिन्हाॅकन करने तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण करते हुए दुर्घटना रोकने सम्बंधी उपायों पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने एनएच के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ट्रामा सेंटर जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा वहां के स्टाॅफ का प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए।दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीडगन लगाने तथा शहर के अधिक ट्रैफिक वाले स्थानों पर डिवाइडर के बीच के कट को बंद करने को कहा।