ताई क्वांडो एसोशिएशन मिर्जापुर का जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
ताई क्वांडो एसोशिएशन मिर्जापुर का जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के बथुआ मोहल्ले के टण्डन पूरी कालोनी में ताई क्वांडो एसोसिएशन एवं युवा शिक्षा विकास खेलकूद समिति के द्वारा 4 दिसम्बर को जिलास्तरीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मनोज श्रीवास्तव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीजेपी रहे ,कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा गौतम बुद्ध के फोटो के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया , उपस्थित खिलाड़ियों और प्रभुद्ध जनो को संबोधित करते हुए मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि ताई क्वांडो एक ऐसी कला है जो सिर्फ हाथ और पैर के उपयोग से दुश्मनों के हर चाल को विफल करने के साथ ही व्यक्ति को आत्मबल आत्मअनुशासन के साथ साथ चुस्त ,दुरुस्त, फुर्तीला बनाता है ।
मिर्जापुर में ताइक्वांडो को लगातार नई ऊंचाई दे रहे रामु सोनकर :-
मिर्जापुर शहर के ओझला पल के पास पिछले कई वर्षों से बच्चो व बच्चियों को आत्मसुरक्षा के लिए ताईक्वांडो को सीखा रहे है उनके द्वारा सिखाये हुए बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर अपने जनपद के नाम रोशन कर रहे है , आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूपसे असोसिएशन के अध्यक्ष रामू सोनकर, संगठन सचिव विवेक कन्नौजिया, के. बी. स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्रधानचार्य सी. पी.राय, सुभाष सोनकर,अधिवक्ता बिनोद पाण्डेय, संतोष अग्रवाल, विजय जयसवाल,रामचन्द्र साहू,सरदार आदेश सिंह, बबलू यादव,तरुण राय सहित बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए।