आखिर ढह गया आज़म खान का किला, रामपुर में पहली बार कमल खिला,*
*आखिर ढह गया आज़म खान का किला, रामपुर में पहली बार कमल खिला,*
रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सुबह से वोटों की गिनती शुरू हुई शुरुवाती रुझानों में सपा भाजपा आगे पीछे चलते रहें लेकिन अंततः बाजी भाजपा के हाथ लगी, जिसमें वर्षों पुराना आजम खान का किला ढहा दिया। और भाजपा के आकाश सक्सेना ने शानदार जीत की।
आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सदर सीट से शानदार जीत दर्ज की है. आकाश सक्सेना को 45484 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 34620 वोट मिले हैं. आकाश सक्सेना करीब 10864 वोट से जीत दर्ज की है.