योगेश हत्याकांड के एक और आरोपी को पकड़ने में बदलापुर पुलिस को हासिल हुई बड़ी सफलता,*
*योगेश हत्याकांड के एक और आरोपी को पकड़ने में बदलापुर पुलिस को हासिल हुई बड़ी सफलता,*
पुलिस द्वारा लगातार दबिश के डर से योगेश हत्याकांड के अन्य दो आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण,
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से हत्या मे प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद,
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा महाराज गंज
जौनपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में एच.एस. योगेश यादव को दिनांक 12/12/22 को गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त नरेन्द्र दूबे उर्फ काजू पुत्र सुनील दूबे नि0 ग्राम पट्टीदयाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर पुरामुकुंद हाईवे मोड़ से दिनांक 16/12/22 को प्र0नि0 मय हमराही कर्मचारीगणों के गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। हत्या मे शामिल अन्य दो अभियुक्त 1.पुष्पेन्द्र दुबे उर्फ बन्टी (ग्राम प्रधान पट्टी दयाल थाना बदलापुर जौनपुर) दिनांक 15/12/22 जिला न्यायालय जनपद चन्दौली व 2. उदित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा सुनील दुबे नि0गण पट्टी दयाल थाना बदलापुर दिनांक 16/12/22 को जिला न्यायालय जौनपुर मे आत्म समर्पण कर दिए है। गिरफ्तारी करने वाली टीम – प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष कुमार पाण्डेय, हे0का0 अमित सिंह थाना बदलापुर जौनपुर, का0 आशुतोष तिवारी थाना बदलापुर जौनपुर।