प्रयागराज घूमने आ रहे छात्रो की बस हाइवे पर पलटी,दो की मौत,सीएम ने जताया दुख
*प्रयागराज घूमने आ रहे छात्रो की बस हाइवे पर पलटी,दो की मौत,सीएम ने जताया दुख
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
प्रयागराज:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र एक प्राइवेट बस से प्रयागराज घूमने आ रहे थे. जब बस हंडिया थाना क्षेत्र के पास पहुंची तो सैदाबाद भेस्की इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बचाव कार्य में जुट गई. सभी घायल छात्रों को पास की अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 बच्चे सवार थे.
सीएम योगी ने प्रयागराज में बस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल बच्चों का समुचित उपचार कराया जाए. डीएम एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.
घायल बच्चों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसा सुबह करीब नौ बजे भिस्की गांव के पास हुआ। कहा जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बच्चों से भरी बस पलट गई। इसमें कई बच्चे बस के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। इस हादसे में दो बच्चों की मौत होने की पुलिस ने पुष्टि की है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई।