अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी बाजपेयी व पं. मदनमोहन मालवीय की जयंती मनाया
अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी बाजपेयी व पं. मदनमोहन मालवीय की जयंती मनाया
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र ” बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के भरुहना स्थित डिलाइट कारपेट के सभागार में आज 25 दिसम्बर को अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विप्र समाज के गौरव भारत रत्न द्वय पं. मदन मोहन मालवीय एवं पं. अटल विहारी बाजपेयी की जयंती मनाई गई जिसमे देश के दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण संस्था के संरक्षक डॉ. एस. एन. पाठक के द्वारा किया गया
, उपस्थित बिप्र समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. रमेश चन्द्र ओझा ने कहा कि जो आदर्श इन दोनों नेताओं ने हमारे सामने रखा उसे हमलोगो को अपने जीवन मे उतारना चाहिए , पूर्व प्रधानमंत्री पं.अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार एक वोट से गिर गयी लेकिन उन्होंने अनैतिक तरीके से अपनी सरकार नही बचाई , शिक्षा के जगत में पं. मदनमोहन मालवीय के योगदान को भुलाया नही जा सकता वह कहा करते थे , “मर जाउँ मागूँ नही अपने हित के काज, पर कारज हित मागिबो मोहि न आवे लाज ” आज उनके द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय पूरे एशिया में प्रथम स्थान रखता है , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विन्ध्यवासिनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अखिलेश मिश्र, राजपति ओझा, सभाजीत दुबे,नरेश शर्मा, दिनेश शुक्ला, आशुतोष तिवारी, आकाश दुबे ,अखिलेश मिश्र “बागी”, मृतुन्जय त्रिपाठी, भाजयुमो के राघवेन्द्र उपाध्याय ,अलंकार सहित भारी संख्या में बुद्धिजीवी समाज के लोग उपस्थित रहे ।